इस कहानी से यह पता चलता है कि GST लिखा हुआ है अगर नीचे उसका breakdown नहीं मतलब
CGST, IGST,SGST, तो फिर भी, इसका मतलब हैं, कि उसमें आधा central का हैं, और आधा state का हैं,
खाली GST केवल कभी भी नहीं होता हैं,
GST का मतलब इसमें CGST+IGSTorSGST ऐसे ही कर के |
Table of Contents

IGST – Integrated Goods and Services Tax क्या होता हैं ?
एक राज्य से दूसरें राज्य में सामान बेचने एक लिए इसका इस्तेमाल किया जाता हैं,
अब जैसे मान लें कि राजस्थान से तू घी लिया बिहार में , उसका Cost पड़ा बनाने के 900 रुपया और अब मान लो कि 12% GST हैं, 108 रुपया ठीक. 900+108 मतलब 1008 , अब यह आया बिहार में, मैंने उसको 1008 रुपया दे दिया,
अब यह जो 108 टैक्स का हैं, डायरेक्ट उस राजस्थान के घी वाला कम्पनी से केंद्र सरकार ले लेगी,
मतलब न CGST और न ही SGST , केवल IGST, तो यह डायरेक्ट पैसा केंद्र सरकार के पास गया, अब,
108 रुपया है, उसका आधा केंद्र सरकार रख लेगी मतलब 54 rupya और 54 रुपया बिहार सरकार को दे देगी, इसमें राजस्थान के जो घी सेलर हैं, उसको एक रुपया नहीं मिलेगा, उअर यह बिहार के आदमी को देने का ज़रुरत इसलिए भी पड़ गया क्योंकि जो 108 rupya टैक्स तो बिहार के इस आदमी को देना पड़ा है, क्योंकि GST जो हैं, वो Indirect tax हैं, मतलब जो खरीद रहा हैं, उसको देना पड़ता हैं, और खरीदा कौन हैं, बिहार के आदमी |
GST Input Tax Credit क्या होता हैं ?
अब कई बार क्या सोचते हो तुम कि जैसे मान लो कि कोई आदमी हैं, जो 100 रुपया लगा उसको कोई सामान बनाने में, मान लो कि उस पर 10% GST हैं, अब अब वह 5 रुपया प्रॉफिट वह लेता है, इस पर, अब,
वह इसमें आगे 115 में बेच देता हैं, अब, वह आदमी जो फिर उस पर 10% GST जोड़ देता हैं, और 5 रुपया वह भी Profit लगा देता हैं,
मतलब 127.5 रुपया तो यहाँ पर पहले का 10% GST और अभी का फिर 10% मतलब टोटल 20% GST हो जा रहा हैं, तो इसका क्या हैं ?
अब जैसे समझ –
राम नाम का लड़का 100 रुपया लगता है उसको बोतल बनाने में, अब मान लो कि 10% उस बोतल पर GST हैं, मतलब और पांच रुपया वह प्रॉफिट कमाना चाहता हैं,
115 रुपया में वह बेचेगा
अब मान लो कि सोहन नाम का लड़का उस बोतल को 115 में खरीद लेता हैं, अब वह उस पर भी 5 profit लेना चाहता हैं, तो GST तो 10% हैं,
अब उस 120 रूपये का 10% GST मतलब 12 रूपये, तो अब सोहन जो टोटल selling price – 115+5+12(GST)=132 rupees
अब उसको यहाँ पर जो 12 रूपये GST का हैं,वो नहीं देना हैं, उसको केवल २ रूपये ही देना हैं, इसलिए कि 10 रुपया पहले से Paid हैं, तो इसी को बोला जाता हैं, Input Tax Credit |
अब यह जो सोहन हैं, वो अंत के consumer से बेच देगा, मतलब 132 रूपये में, जिसमें 12 रूपये GST का हैं, तो अंत का जो consumer हैं, उसको GST पे करना पड़ रहा हैं,
तो इसी को बोला जाता हैं, Indirect Tax |