कई बार क्या होता था, पहले की मान लो कि एक रोड बना, अब साल भर उस रोड पर एक पाइप लाइन बिछाना हैं, तो उस रोड को तोडना होगा, फिर से पाइपलाइन का पैसा और फिर से रोड बनाने का पैसा आया,
अब, जबकि जो बनाने वाला होता वो रोड नहीं बनता केवल उसमें थोडा बहुत मसाला लगा देता और पूरा रोड का पैसा अपने हाथ में रख लेता,
फिर कुछ टाइम मान लो कि उस रोड के बगल में नाला बनाना हैं, तो क्या करता कि फिर अब रोड टूटेगा, फिर से सरकार से ये पैसा लेगा और उसी तरीके से थोडा बहुत मसाला लगा कर के पूरा रोड का पैसा अपने हाथ में रख लेगा,
Table of Contents

तो इसको रोकने के लिए,
इस योजना का शुरुआत किया गया, इसमें क्या होता है कि कोई चीज़ बन रहा है तो 20 साल तक का उसका प्लान होता है कि अगर रोड बना रहे हो, और क्या-क्या लगेगा, उसको बताओ, मतलब नाला, पाइपलाइन, गैस का पिपिलिने, Wi-fI cable, सब बताओ और उसका जगह छोड़ा जाएगा,
बाद में मतलब रोड को तोडना न पड़े,
तो पूरा आगे का 20 का साल का उसमें बताना होता हैं, तो इससे भ्रसचार पर भी बहुत रोक लगा हैं |
PM Gati Shakti का मुख्य उद्देश्य क्या था ?
यह scheme बनाई गई थी India को $5 Trillion Economy बनाने के लिए। इसके main objectives कुछ इस तरह हैं जो कि मैंने निम्नलिखित बताया हैं
1. Multi-Modal Connectivity
इसका matlab हैं कि सब transport modes – रोड, रेलवे, हवाई अड्डे, बंदरगाह (ports), waterways – सब एक साथ connect होंगे। जैसे मान लो कि एक factory से goods जा रहा हैं port तक, तो सबसे efficient route क्या होगा? जो सबसे आसानी से, इसको ले जाएँ, रोड से जाएं या rail से? या दोनों combination? मतलब सब का ध्यान रखा जाता हैं|
2. Integrated Planning
पहले सबसे बड़ी problem यह थी कि हर ministry अपना काम अलग-अलग करती थी। इससे क्या किया गया कि 16 ministries को एक platform पर लाया गया हैं। अब सब एक साथ plan करेंगे, coordination बढ़ेगा, और delays कम होंगे।जल्दी कोई भी काम होगा|
3. Logistics Cost कम करना
India में logistics cost बहुत ज्यादा था – लगभग 13-14% of GDP। मतलब इतना ज्यादा| Germany और Japan में यह सिर्फ 8-10% ही हैं। PM Gati Shakti का target हैं logistics cost को drastically कम करना, ताकि Indian products globally competitive बन सकें। और बाहर भी हमारा सामान आसानी से जा सके |
PM Gati Shakti कैसे काम करता हैं?
यह एक digital platform हैं जो GIS (Geospatial Information Systems) technology use करता हैं। Satellite imagery और real-time data से सब कुछ monitor होता हैं।
Latest Updates अभी क्या हैं PM Gati Shakit योजना को लेकर के |
Budget 2025 में private sector को PM Gati Shakti portal के data और maps तक access देने का announcement किया गया। इससे Public-Private Partnerships (PPP) में boost मिलेगा।
एक District Master Plan (DMP) portal develop किया जा रहा हैं जो March 31, 2025 तक पूरे देश में rollout हो जाएगा। 28 aspirational districts में beta version already active हैं।
PM Gati Shakti से भ्रष्टाचार कैसे रुकता हैं?
1. Transparency बढ़ी हैं
सब कुछ digital platform पर हैं। कौनसा project कहाँ हैं, कितना budget हैं, कितना काम हुआ – सब visible हैं। छुपाना मुश्किल हो गया हैं। इसको देर करना भी मुश्किल हो गया हैं|
2. Coordination से Duplication नहीं
पहले एक department रोड बनाता, दूसरा तोड़ता। अब सब एक साथ plan करते हैं, तो यह problem खत्म। मतलब बीच में कोई रोड़ा नहीं, किसी के वजह से दूसरा काम न रुके |
3. Real-Time Monitoring
Satellite imagery से actual ground progress दिखता हैं। Fake reports नहीं दे सकते। बिलकुल सब रियल टाइम में हो रहा हैं, कुछ भी रोका नहीं जा सकता हैं, सरकार को बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता हैं|
4. 20-Year Planning
जब पहले से ही सब plan हो गया तो बार-बार “unexpected” changes के बहाने नहीं बना सकते। इससे जो खूब पैसा भ्रस्ताचार का खाते थे,उनका ऊपर भी भारी लेवल पर कमी आई हैं, अब एक कोई चीज़ बन गया तो, वह 20 साल तक उसका भविष्य रहेगा |
PM Gati Shakti एक revolutionary initiative हैं जो India के infrastructure sector को transform कर रही हैं। पहले जो problems decades से चल रही थीं – coordination issues, corruption, wastage, delays – इन सब पर tackle हो रहा हैं बहुत अच्छे |
अब जब भी कोई infrastructure project होगा – रोड, रेलवे, pipeline, anything – तो सब coordinated तरीके से होगा। बार-बार खोदने की जरूरत नहीं, बार-बार पैसा बर्बाद करने का मौका नहीं, एक ही बार में प्लान करो और उसको इम्प्लेमेंत करो, सबसे ज़रूरी और बहुत ही ज़रूरी | यही हैं PM Gati Shakti की असली ताकत |