PM Gati Shakti Scheme क्या होता हैं ?

कई बार क्या होता था, पहले की मान लो कि एक रोड बना, अब साल भर उस रोड पर एक पाइप लाइन बिछाना हैं, तो उस रोड को तोडना होगा, फिर से पाइपलाइन का पैसा और फिर से रोड बनाने का पैसा आया,

अब, जबकि जो बनाने वाला होता वो रोड नहीं बनता केवल उसमें थोडा बहुत मसाला लगा देता और पूरा रोड का पैसा अपने हाथ में रख लेता,

फिर कुछ टाइम मान लो कि उस रोड के बगल में नाला बनाना हैं, तो क्या करता कि फिर अब रोड टूटेगा, फिर से सरकार से ये पैसा लेगा और उसी तरीके से थोडा बहुत मसाला लगा कर के पूरा रोड का पैसा अपने हाथ में रख लेगा,

तो इसको रोकने के लिए,

इस योजना का शुरुआत किया गया, इसमें क्या  होता है कि कोई चीज़ बन रहा है तो 20 साल तक का उसका प्लान होता है कि अगर रोड बना रहे हो, और क्या-क्या लगेगा, उसको बताओ, मतलब नाला, पाइपलाइन, गैस का पिपिलिने, Wi-fI cable, सब बताओ और उसका जगह छोड़ा जाएगा,

बाद में मतलब रोड को तोडना न पड़े,

तो पूरा आगे का 20 का साल का उसमें बताना होता हैं, तो इससे भ्रसचार पर भी बहुत रोक लगा हैं |

Leave a Comment