Tax का Slab कैसे काम करता हैं?

अब इसको new regime वाला टैक्स में फिट करना हैं –

  • 0-3 लाख मतलब 0%, मेरे 30 लाख में से, यह 3 लाख घट जाएगा, अब बचा मेरे पास 27 लाख,
  • अब दूसरा वाला जो slab हैं, उसमें 3-6 लाख हैं, मतलब इसमें जो taxable मेरा amount आएगा, 6 में 3 लाख को घटना होगा, ऐसे ही टैक्स काम करता हैं, मतलब उसमें आप पूरा 6 लाख नहीं रख सकते हैं,

तो Second slab में Taxable जो Amount हैं, वो हो गया, 3 लाख तो, इस 3 लाख पर, 5% tax लगेगा,

अब बचा मेरा पास, 3 लाख nil tax, 3 lakh 5% tax , अब बचा मेरे पास 24 लाख,

  • अब third slab जो हैं, वो 6-9 लाख  हैं मतलब उसमें मेरे को 10% टैक्स देना हैं, तो उसी प्रकार taxable अमाउंट निकालेंगे – 9 laakh  minus 6 लाख मतलब में मेरे को 3 lakh taxable Amount हैं, तो इन 3 lakh में, 10% टैक्स तो अब बचा मेरा, पास,

24 लाख में से 3 लाख और घट गया, मतलब 21 लाख, तो आगे जो slab

  • तो ऐसे करके के टैक्स निकाला जाता हैं,

आठ लाख कमाने वाले लोगों का टैक्स

अब यहाँ पर एक और बात समझ, मान लें कि तेरा income आठ लाख हैं,

first slab – 3 lakh nill – remain – 5 lakh

second slab – 3 lakh taxalbe –(6-3) – remain 2 lakh

third slab – 3 lakh taxalbe (9-6) – लेकिन मेरे जो पैसा बचा 2 ही लाख हैं, तो यहाँ पर इस 2 lakh पर tax लगेगा चूँकि यह third slab वाला में आ रहा हैं, और 10% वाला में आ रहा हैं,

तो

ऐसे tax slab काम करता हैं | ऐसे कैलकुलेट किया जाता हैं |

30 लाख इनकम पर कितना टैक्स होगा ?

तो आप जानना चाहते हैं कि 30 लाख इनकम पर कितना टैक्स होगा, तो इसके लिए, तो इसका कैलकुलेशन हम लोग करते हैं, चलिए,

  1. ₹0 से ₹4 लाख तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।
  2. ₹4 लाख से ₹8 लाख तक की इनकम पर 5% टैक्स लगेगा। इस पर टैक्स होगा ₹20,000 (5% of ₹4 lakh).
  3. ₹8 लाख से ₹12 लाख तक की इनकम पर 10% टैक्स लगेगा। इस पर टैक्स होगा ₹40,000 (10% of ₹4 lakh).
  4. ₹12 लाख से ₹16 लाख तक की इनकम पर 15% टैक्स लगेगा। इस पर टैक्स होगा ₹60,000 (15% of ₹4 lakh).
  5. ₹16 लाख से ₹20 लाख तक की इनकम पर 20% टैक्स लगेगा। इस पर टैक्स होगा ₹80,000 (20% of ₹4 lakh).
  6. ₹20 लाख से ₹24 लाख तक की इनकम पर 25% टैक्स लगेगा। इस पर टैक्स होगा ₹1,00,000 (25% of ₹4 lakh).
  7. ₹24 लाख से ₹30 लाख तक की इनकम पर 30% टैक्स लगेगा। इस पर टैक्स होगा ₹1,80,000 (30% of ₹6 lakh).

अब, इन सभी टैक्स को जोड़ते हैं ताकि पूरा टैक्स निकल सके, कितना होगा?

  • ₹20,000 (₹4 लाख पर)
  • ₹40,000 (₹8 लाख पर)
  • ₹60,000 (₹12 लाख पर)
  • ₹80,000 (₹16 लाख पर)
  • ₹1,00,000 (₹20 लाख पर)
  • ₹1,80,000 (₹24 लाख से ₹30 लाख तक)

तो, कुल टैक्स होगा ₹4,80,000 (₹20,000 + ₹40,000 + ₹60,000 + ₹80,000 + ₹1,00,000 + ₹1,80,000)।

इस प्रकार, ₹30 लाख की इनकम पर New Tax Regime में आपको ₹4,80,000 का टैक्स देना होगा। बस इसका कैलकुलेशन ऐसे किया जात हैं, मैं आपको इमेज भी दे देता हूँ, ताकि आप अच्छे से समझ सके |

New Tax Vs Old Tax regime,

New Tax RegimeOld Tax Regime
Income RangeTax RateIncome RangeTax Rate
₹0 – ₹4 lakhNo Tax₹0 – ₹2.5 lakhNo Tax
₹4 – ₹8 lakh5%₹2.5 – ₹5 lakh5%
₹8 – ₹12 lakh10%₹5 – ₹10 lakh20%
₹12 – ₹16 lakh15%₹10 lakh and above30%
₹16 – ₹20 lakh20%  
₹20 – ₹24 lakh25%  
₹24 lakh and above30%  

तो कुल मिला के बात यही है कि नया जो टैक्स रेगिमे आया हैं, हैं, उसमें बहुत लोगों को, खासकर के जो मिडिल क्लास हैं, उनको बहुत राहत मिला हैं,सरकार ने बजट के दौरान यह घोषणा भी किया था कि मिडिल क्लास लोगो के लिए और भी राहत सरकार देगी|

New Tax Regime में ₹4-₹8 लाख पर कितना टैक्स लगेगा?

5%

Old Tax Regime में ₹10 लाख से ऊपर की आय पर टैक्स की दर क्या है?

30%

New और Old Tax Regime में सबसे बड़ा अंतर क्या है?

New regime में ज्यादा राहत

Leave a Comment