Emergency Fund कैसे बिल्ड करें ? STEP by STEP Guide |

देखिये कैसे भी आप अपने बजट को, आप अपने पैसे को मैनेज करें, लेकिन जिनगी में ऐसे कुछ क्षण तो अवश्य ही आयेंगे, जो बिलकुल जिसकी आपने कल्पना भी नहीं किया होगा, और, जैसे किसी का दुर्घटना हो गया, किसी अपने को कोई बड़ा बिमारी हो गया, आपका कार ने किसी को ठोक दिया तो ऐसे जो चीजें होती हैं, जो बिलकुल ही Unexpected होता हैं, तो इन सब चीजों के लिए, Emergency fund का होना बहुत ज़रूरी हो जाता हैं, तो आज हम इस आर्टिकल में इसकी चर्चा करेंगे, Emergency fund कैसे करना हैं, पूरा विस्तार से इस आर्टिकल में मैं आपको इस बारे में बताऊंगा,

सबसे पहले Emergency Fund ज़रूरी होता क्यूँ हैं ?

तो डिटेल मे जाने से से पहले, की कैसे Emergency Fund करना हैं, उससे पहले हमें यह जानना ज़रूरी हैं, Emgency Fund ज़रूरी क्यूँ हैं  –

  1. Protects you from unexpected expenses:
    Emergency कभी भी हो सकता है—आपकी कार खराब हो सकती है, मेडिकल इमरजेंसी हो सकती है, या फिर कुछ और जिसके बारे में आपने ने सोचा न हो, हो सकता है। ऐसे समय में, emergency fund आपको इस संकट से बाहर निकलने में  बहुत मदद करता है। इससे आपको कर्ज लेने की जरूरत नहीं पड़ती और यह जो दुःख वाला टाइम हैं, हैं, उससे आप बहुत आसानी से बाहर निकल पाते हैं |
  2. Gives you financial peace of mind:
    तो हम सब को पता हैं कि घर में एक एक कोई प्रॉब्लम हो, आदमी का दिमाग शांत नहीं होता हैं, और ऊपर से आपके पास यदि पैसा भी नहीं हैं तो तब तो और दुःख तो यह जो Emergency fund हैं, आपको अचानक आने वाली मुश्किलों से निपटने के लिए मानसिक शांति  भी देता हैं,  Financial stress कम होता है और आप peacefully अपनी जिंदगी जी सकते है जो कि आज के टाइम में, बहुत ज़रूरी हैं |
  3. Prevents you from relying on credit:
    बिना emergency fund के आप credit cards या लोन पर निर्भर हो सकते हैं,इसलिए कि उस टाइम पर तो दिमाग काम करता नहीं हैं, कही से कुछ भी पैसा चाहिए और अगर पहले से आपने Emergency fund रखा हुआ हैं, तो कोई दिक्कत ही नहीं, बहुत बड़ा जो एक क़र्ज़ होता हैं, उससे आप बाख जायेंगे,
  4. Provides security:
    चाहे वो job loss हो, या medical crisisemergency fund आपको financial cushion देता है ताकि आप मुश्किल वक्त में बिना किसी तनाव के सही फैसला ले सकें और सॉल्यूशन ढूंढ सकें।

2. कितना  Emergency Fund होना चाहिए एक कॉमन आदमी के पास |

अब सवाल ये है कि आपका emergency fund कितना होना चाहिए? इसका कोई फिक्स नंबर नहीं है, लेकिन general rule ये है कि आपके पास 3 से 6 महीने का खर्च होना चाहिए ताकि अगर कोई unexpected situation आए, तो आप अपने basic needs को बिना किसी परेशानी के आप उसको पूरा कर सकें।

3. कहाँ पर आपके Emergency Fund का पैसा रखें ?

Emergency fund का मुख्य उद्देश्य यह है कि आप इसे जल्दी से एक्सेस कर सकें, अब ऐसा न हो, कि आप आप बैंक में गए में फिक्स करवा कुछ पैसा, जो कि ग़लत हैं, अब उस टाइम पे तो यह पैसा निकल ही नहीं पायेगा, और आप परेशान हो जायेंगे, तो Emergency fund का कोई मतलब नहीं तो , तो अब बात आता हैं कि कहाँ इसको रखें, तो सबसे आसन अगर मेरे को बताना हो, तो मैं बोलूँगा कि आप Saving account में ही रखें, ताकि कुछ न कुछआपको बैंक जो हैं, intrest भी देती हैं , और जब मन तब आप अपना पैसा निकाल भी सकते हैं,

4. Emgergency Fund build कैसे करें – Step-by-Step Guide

अब, आपको emergency fund के बारे में समझ आ गया है, सबकुछ लगभग आपने समझ लिया, वो चाहे, इसके फायदे, कहाँ रखना हो, सबकुछ, तो आइए  अब जानते हैं कि इसे बिल्ड करने के लिए हमें क्या और कौन से स्टेप्स फॉलो करने चाहिए:

Step 1: Assess Your Finances

तो आप कितना पैसा कमाते हैं, और कितना पैसा आपका खर्च होता हैं, और सब कुछ करने के बाद आपके पास कितना पैसा बचता हैं, तो यह अब आप ने जान लिया,

Step 2: अब उसको कम से कम 4महिना से multiple कर दें,

अब मान लीजिये कि हर महिएँ आपका खर्च होता हैं, 5 हज़ार रूपये, तो 4 महिना का, 20 हज़ार हो जाएगा, मतलब 20 हज़ार रुपया तो आपको किसी भी तरीके से Save करना ही करना हैं, चाहे कुछ भी हो जाएँ,थी,

Step 3: Create a Budget and Cut Unnecessary Spending

अब प्लान बनाएं कि इस 20 हज़ार रुपया को जमा करने के लिए, मेरे को अब कितना पैसा का कूटती करना होगा और यह कितने दिन में यह पैसा जमा हो सकता हैं, और उसके तरफ, अपना कदम बाधाएं,

कुछ ग़लतिय जो जो लोग करते हैं, Emergency Fund से लेकर के –

Emergency fund का सबसे महत्वपूर्ण नियम यह है कि इसे केवल सचमुच की इमरजेंसी के लिए ही इस्तेमाल करें। इसका मतलब यह है कि आपको इसे vacations, new gadgets, या impulse purchases के लिए इस्तेमाल कभी भी नहीं करना चाहिए। अगर आप इसे non-essential expenses के लिए इस्तेमाल करेंगे, तो जब real emergency आएगी, तो आपके पास कुछ नहीं होगा तो यह ग़लती बहुत सारें लोग करते हैं, उनको नया Iphone लेना हैं, वो वो अपना emergency का पैसा निकालेंगे और खरीद लेंगे जो कि ग़लत हैं, आपको ऐसा कभी भी नहीं करना हैं, कभी भी नहीं |

Rebuild Your Emergency Fund After Use

अगर आपने कभी emergency fund का उपयोग किया, तो चिंता न करें! आप इसे फिर से बना सकते हैं और बनाना ही हैं, इसलिए कि Emergency केवल एक बार नहीं आता हैं, बार-बार आता हैं,तो कई लोग एक बार हो गया, काम ख़त्म, दुबारा वो करते ही नहीं, जो कि ग़लत हैं, आपको फिर से उसी तरीके से प्लान करना हैं, और उसी तरीके से फिर से अपने चार महीने के खर्च के बराबर Emergency फण्ड बनाना हैं |

तो अंत में बात यही है कि Emergency fund बनाना एक लंबा रास्ता लग सकता है, लेकिन फलदायी हैं, यह फायदा तो ज़रूर Emergency fund बनाएं और अपने जो भी बच्चे हैं, उनको भी इसका महता सीखाएं, कि यह ज़रूरी क्यूँ होता हैं, बहुत ज़रूरी हैं, बस आज आर्टिकल यही था, उम्मीद हैं, आप नया कुछ सीखे होंगे, |

Leave a Comment