The Importance of Financial Literacy |

कुछ एक ऐसी महतवपूर्ण चीज़ के बारे में आज हम बात करेंगे, जिसको लगभग 70% भारत जो हैं, वो नज़रंदाज़ कर देता हैं, लेकिन हैं बहुत ही ज़रूरी, वो हैं, Financial Literacy, मतलब पैसा कमाना तो  आ ही जाता हैं, देर सबेर सबको, लेकिन पैसा संभालना, उसको कहाँ पर कितना खर्च करना हैं, कितना बचाना हैं, कैसे उसको स्मार्टली अपने बिज़नस कैसे लगाना हैं, इन सब चीजों के बारे में आज चर्चा करेंगे|

Financial Literacy ज़रूरी क्यूँ हैं?

Financial Literacy ज़रूरी क्यूँ हैं, इसको जानने से पहले मैं एक एक रियल स्टोरी सुनाऊंगा ताकि आप को समझ में आयें, तो यह कहानी हैं, KBC में पांच करोड़ जीतने वालें, सुशिल कुमार की, तो 2011 में सुशिल कुमार ने 5 करोड़ रुपया जीता था,सबको लगा कि इसका जीवन सुधर गया, अब इसके आने वाली पांच पीढ़ी बैठ के खाएगी, लेकिन फिर 2020 में सुशिल कुमार के कुछ विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होना स्टार्ट होता हैं, जिसमें बताया जाता हैं, वह आदमी ग़लत संगत में पड़ के, अपने लगभग बहुत सारे पैसों को, वो गँवा देता हैं, तो उस आदमी को जो केस हैं, वो Prime Example था, कि Financial Litercy क्यूँ ज़रूरी हैं |

Financial Literacy होता क्या हैं ?

तो सबसे पहले हम शुरू करते हैं कि आखिर Financial Litercy होता क्या हैं, तो देखिये, मतलब अगर सिंपल भाषा में बताया जाएँ, तो पैसा को मैनेज कैसे करना हैं, मतलब, budgeting, saving, investing, क़र्ज़ पर अगर पैसा ले रहे हैं, तो उसका कैसे इस्तेमाल करना हैं, किस प्रकार के लोन हमें नहीं लेने चाहिए, किस प्रकार के क्रेडिट कार्ड से हमें बचना चाहिए,

मतलब कुल मिला के बात यही है कि पैसा अगर आपके पास हैं, तो उसको स्मार्टली और ज्यादा कैसे बढ़ाना हैं, ताकि भविष्य में आपको कोई दिक्कत न हो, आपको घर आसानी से खरीद पाएं, आप क़र्ज़ से बच पाएं, आप अपने बच्चो के एजुकेशन पर सही खर्च कर पाएं, तो यही हैं, Financial Literacy |

Current State of Finanacial Literacy in Our India |

तो अब आपने यह तो जान लिया कि Financial Litercy कितना ज़रूरी हैं और Financial Literacy में सीखाया क्या-क्या जाता हैं, लेकिन हमारे देश में Finanacial Literacy के प्रति क्या लोगों की जागरूकता है भी, कितने लोग जानते हैं, इस बारे में, National Financial Literacy ने के Survey Conduct किया था, 2014 में, जिसमें बताया गया कि पूरी दुनिया में केवल 33% जो व्यसक हैं, वो ही Fiancial Literate हैं, 67% लोगों को Finance का बेसिक भी नहीं आता हैं, जो कि बहुत ही चौकाने वाला था, और अब क्या अपने इंडिया में भी, ऐसा कुछ Survey हुआ हैं, तो इसका जवाब हैं, बिलकुल हुआ हैं, इंडिया में, National Central For Financial Education ने Survey किया था, जिसमें उसने बताया कि केवल 27% व्यसक की हमारे अपने इंडिया में finance के बारे में जानते हैं, तब जाकर इसके ऊपर बहुत सीरियस लोगों में एक कंसर्न जगा था, इतना कम Financial Literacy कैसे हो सकता हैं ?

Financial Literacy को Improve कैसे करें ?

हमने बिमारी जान लिया, हमने बिमारी होने के कारन को जान लिया, उसके नुकसान को जान लिया अब बात आता है कि बिमारी को ठीक कैसे करें, मतलब Financial Literacy सीखा कैसे जाएँ –

तो हम सब को पता है कि सीखने का कोई उम्र नहीं होता हैं, तो कोई भी चीज़ किसी भी उम्र में सीखा जा सकता हैं, अब मैं आपको Step-by-Step इसके तरीके बताऊंगा, सीखने के,

A. शिक्षा को महत्वपूर्ण बनाना होगा –

पैसा संभालने के बारे मेंसमझने का की ओर पहला कदम शिक्षा है। और इसका मतलब यह नहीं है कि आपको अर्थशास्त्र में कॉलेज में जाकर के डिग्री लेनी है,आपको ऑनलाइन जो मिलें, Youtube पर, ब्लॉग बढ़ के ChatGPT का हेल्प लेकर के, किसी भी उम्र में इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, समझ सकते  हैं |

उदाहरण के लिए, Khan Academy और Investopedia जैसे प्लेटफॉर्म हैं, जिनमें फ्री कोर्स होते हैं, जो बजट बनाने से लेकर निवेश तक हर चीज को समझाने में मदद करते हैं। और बहुत आसान भाषा में ये बताते भी हैं, ताकि किसी को भी, किसी भी उम्र में समझ में आ जाएँ,

B. बजट बनाना शुरू करें

जो पहली चीज़ आपको करनी चाहिए, वह है बजट बनाना। अब अगर आप स्टूडेंट हैं, तो जो भी माँ-बाप से  पैसा मिलता हैं, उसके बारे में देखिये कैसे इसको कैसे खर्च करना हैं, और दूसरी एक और बात आपको बजट वाला जो हैं,यह घिसा-पिटा लग सकता हैं, इसलिए  कि आपने यह एक हजार बार सुना होगा, लेकिन यही आपको पैसा को खर्च कैसे करना हैं, उसका समझ विस्कित होता हैं, बहुत ज़रूरी हैं ये|

C. क्रेडिट और कर्ज को समझें

यह समझना कि क्रेडिट कैसे काम करता है किस प्रकार के जो क़र्ज़ होते हैं, वो सही होते हैं, बड़े जो बिज़नस मैन हैं, वो वो इतना ज्यादा लोन क्यूँ लेते हैं, तो अच्छे या बुरा क़र्ज़ क्या होता हैं, इसका अगर आपने समझ विकसित कर लिया तो, बहुत हद तक, आप Financilly Educated हो जाते हैं |

D. बचत की आदत डालें

हम सभी जानते हैं कि हमें बचत करनी चाहिए, बड़े-बुजुर्ग इसके बारे में हमें शुरू से कहते आयें हैं, लेकिन कुछ न कुछ पैसा ज़रूर बचाएं, इससे क्या होगा कि धीरे-धीरे जो जब वह पैसा इक्कठा हो जाएगा, तब जाकर के आपको लगेगा कि कम पैसा ही, जब इकाक्ठा हो जाता हैं, तो कितना हो जाता हैं, तो यह आपको Compouding के बारे में सीखाएगा, और Emergency में अपना पैसा कैसे खर्च करना हैं, उसके बारे में भी बताएगा,

E. Invest करना सीखिए

हमारें इंडिया में सबसे ज्यादा कही के लोग इन्वेस्टिंग करते हैं, वो महाराष्ट्र के होते हैं, और देश का बहुत बड़ा एक वर्ग हैं, जिसको Investing से कुछ फर्क पड़ता ही नहीं, वो Investing  के I को भी नहीं जानते हैं, जो कि दुर्भाग्य हैं, जो भी आर्थिक मामलों के जानकार हैं, उनका कहना हैं कि investing हर आदमी को सीखना चाहिए और Investing में अँधा पैसा हैं, तो इसको सीखना ही चाहिए, SENSEX क्या होता हैं, Nifty 50 क्या होता हैं, इन सब की जानकारी, आपको अपना रुपया मैनेज करना तो सीखाती ही हैं, साथ-ही-साथ, आप intelectual भी लगते हैं, लोगों के बीच में, जब आप ऐसे टॉपिक पे जब आप बात करते हैं, तो सबको इसके बारे में सीखनी चाहिए |

तो यही सब कुछ तरीके थे, जिसके द्वारा, यहाँ तक की गाँव में बैठा कोई आदमी भी Financial Litercy सीख सकता हैं, हमने विस्तार से ऊपर चर्चा किया, कि सीखने का कोई उम्र नहीं होता हैं,  बस जज्बा होना चाहिए की मेरे को सीखना हैं, तो सीख सकता हैं, सारे स्टेप्स को फॉलो कीजिये और आप भी आगे से पैसों को मैनेज कर लेंगे, अच्छे से |

Leave a Comment