Bihar के ग्रामीण क्षेत्रों में Financial Literacy बढ़ाने में Social Media की भूमिका

आज से दस साल पहले अगर कोई कहता कि Bihar के एक छोटे से गाँव में बैठा किसान अपने smartphone पर mutual funds के बारे में सीख रहा है, तो शायद हम विश्वास नहीं करते। देश के अलग-अलग राज्यों के लोगों में बिहार के प्रति बहुत ही ग़लत धारणा हैं, लेकिन आज ये हकीकत है। Social media ने वो कर दिखाया है अब वो कम पढ़ा लिखा आदमी भी, इन सब चीजों के बारे में जान रहा हैं, और सोशल मीडिया ने, इन्टरनेट ने, financial literacy को Bihar के सबसे दूरदराज के गांवों तक पहुंचा दिया हैं|

Bihar की वर्तमान स्थिति अभी क्या हैं ?

पहले तो Bihar के बारे में कुछ basic facts समझ लेते हैं जो इस discussion के लिए जरूरी हैं। तब जाकर के आप Financial Litercy को अच्छे से समझ पायेंगे, 

जन सख्या के मामले में, Bihar भारत का तीसरा सबसे ज्यादा आबादी वाला राज्य है।पहला नंबर पर शायद उत्तरप्रदेश हैं,  2011 की census के अनुसार, अभी 2025 का DATA अभी तक नहीं आया है, सरकार ने, अभी जनसँख्या करवाया ही नहीं हैं,

जीतने भी आबादी है बिहार का, उसमें सबसे important बात यह है कि Bihar की लगभग 88-89% आबादी ग्रामीण इलाकों में रहती है। ये percentage भारत के सबसे ज्यादा में से एक है। National average जो लगभग 65% है, उससे भी बहुत ज्यादा, आप समझ रहे हैं, न, बिहार के कितने ज्यादा लोग गाँव में रहते हैं |

इससे यह भी साफ़ हो जाता हैं कि अगर Bihar में financial literacy लानी है, तो focus गांवों पर होना चाहिए, शहरों पर नहीं।

Financial Literacy का अभी स्तर क्या हैं बिहार में ?

अब आते हैं financial literacy पर, चूँकि हमारा आर्टिकल ही इसी बारे में,  National Centre for Financial Education (NCFE) और Reserve Bank of India के surveys के अनुसार, Bihar की financial literacy काफी कम है। देश के दूसरें राज्यों के मुकाबले तो काफी कम हैं,

2019 में जो S&P Global FinLit Survey हुआ था, उसमें India का overall financial literacy score था 27%। Bihar का score तो और भी कम था – लगभग 20-22% के आसपास। आप ही देख रहे हैं, देश में 27% और बिहार में, 20-22%, मतलब हर 100 में से सिर्फ 20-22 लोग ही basic financial concepts समझते थे।

Specifically ग्रामीण Bihar में तो situation और भी challenging है। बहुत से लोगों को ये तक नहीं पता कि –

  • Bank account कैसे properly use करें
  • Savings कैसे करें
  • Insurance क्यों जरूरी है
  • Loans कब और कैसे लेने चाहिए
  • Interest rates कैसे काम करते हैं
  • Investment options क्या-क्या हैं
  • Digital payments कैसे safe हैं

लेकिन पिछले 5-6 सालों में situation बदल रही है। और इस बदलाव में social media की बहुत बड़ी भूमिका है। लोग इन सब चीजों को समझ रहे हैं, Youtube पर देख भी रहे हैं|

Digital Penetration  बिहार में कितना हुआ हैं?

अब सवाल आता है, अम्बानी साहब ने, जब जिओ लांच किया हैं, तब इन्टरनेट बहुत सस्ता हो गया  हैं और सब के हाथ में आ गया हैं,लेकिन क्या बिहार के लोग इस इन्टरनेट से फायदा ले रहे हैं,

जवाब है – हां, और वो भी तेजी से बढ़ रहा है! यहाँ तक गाँव की महिला भी, Youtube पर कुछ-न-कुछ देखती ही रहती हैं|

Internet Usage का डाटा क्या हैं, बिहार को लेकर के ?

Internet and Mobile Association of India (IAMAI) की 2024 की report के अनुसार:

  • Bihar में लगभग 6-6.5 करोड़ internet users हैं
  • इनमें से लगभग 60-65% ग्रामीण क्षेत्रों से हैं
  • Average daily internet usage लगभग 3-4 hours है
  • सबसे popular activities: Social media (85%), Video streaming (75%), Messaging (95%) होता हैं,

मतलब साफ है – लोग online हैं, active हैं, और content consume कर रहे हैं। अब बस जरूरत है सही content की जो financial literacy promote करे, जो कुछ Financial Literacy के चैनल हैं, जैसे अंकुर वारिकू का चैनल हो गया, और भी बहुत सारे चैनल है, जो हिंदी में ही विडियो बनाते हैं, तो बिहार के लोग इसको समझ सकते हैं 

Specific Initiatives और Programs सरकार ने क्या चलायें हैं, बिहार को लेकर के ?

अब देखते हैं कि कौन-कौन से specific initiatives चल रहे हैं Bihar में social media के through financial literacy के लिए,

1. Reserve Bank of India का “RBI Kehta Hai”

RBI ने social media campaign launch किया है “RBI Kehta Hai” जो financial literacy promote करता है। ये campaign क्या-क्या करता है कि

  • Hindi और regional languages में content है
  • Simple animations use करता है ताकि बिहार के किसी भी बन्दे को समझ में आ जाएँ,

2. Bihar State Cooperative Bank का Digital Campaign

Bihar State Cooperative Bank ने 2023 में एक digital awareness campaign शुरू किया जिसमें क्या किया गया –

  • WhatsApp पर weekly financial tips (Bhojpuri में) जो कि बिहार की सबसे ज्यादा बोले जाने वाले भाषा हैं, उसमें, विडियो बनाएं

तो सरकार कोशिश कर रही हैं, कि बिहार के लोग, Financially उनकी समझ विकसित हो, सरकार हर तरीके से कोशिश कर रही हैं, भोजपुरी भाषा से लेकर के, हिंदी भाषा तक, हर तिरके से बिहार के लोगो को जागरूक किया जा रहा हैं, देखिए, social media ने वो कर दिखाया है जो पारंपरिक methods सालों में नहीं कर पाए – financial literacy को Bihar के सबसे दूरदराज के गांवों तक पहुंचा दिया हैं। WhatsApp groups, YouTube videos, Facebook pages – ये सब मिलकर एक revolution ला रहे हैं।

जो Ramesh Kumar जैसे किसान YouTube देखकर PM-KISAN में register कर रहे हैं, जो Sunita Devi जैसी SHG leaders Facebook videos देखकर अपने group को better financial decisions लेना sikha रही हैं, जो Vikash जैसे young entrepreneurs YouTube tutorials देखकर loans le रहे हैं – ये सब बदलाव के संकेत हैं।

अगले 5-10 सालों में जब पूरा Bihar digitally connected होगा, जब हर गाँव में high-speed internet होगा, अभी 5G तो पूरा बिहार तक नहीं फ़ैल पाया हैं, ये दिक्कत तो हैं, जब regional language content की abundance होगी, तब financial literacy का level dramatically बढ़ेगा।

लेकिन ये automatically नहीं होगा। सबको मिलकर काम करना होगा – government, private sector, NGOs, community leaders, और हर individual को बिहार को आगे बढ़ाना में मदद करना होगा, बिहार आगे बढेगा, तो देश आगे बढेगा,  बिहार का विकास मतलब देश का विकास, तो बिहार भी एक दिन देश के अन्ग्रनी राज्यों में शामिल हो, यही हम उम्मीद करते हैं |

Leave a Comment