तो हाल के सालों में, पॉकेट में रुपया रखने के मामले में, एक बड़ा परिवर्तन आया हैं, पूरे तरीके से, बिलकुल सब कुछ चेंज हो गया हैं, जब से UPI लांच किया गया हैं, इन्टरनेट आम लोगों तक पहुंची हैं, तब से ही कुछ भी चीज़ को खरीदने के बाद हम जो पैसा देते हैं, उसमें भारी परिवर्तन आया हैं, खासकर के जो Gen Z हैं, अब लगभग सारे Gen Z, Cashless Payment के माध्यम का ही इस्म्तेमाल करते हैं, लेकिन Cashless Payment के साथ ही बहुत सारे सवाल आज भी लोगों के Mind में उठते हैं, कि क्या सच में Cashless Payment ही फ्यूचर हैं, क्या सच में Gen Z ने Cash का इस्तेमाल करना बंद कर दिया हैं, तो आज के इस आर्टिकल में विस्तार से इसके बारे में हम चर्चा करेंगे,कुछ रियल डाटा देखेंगे-

Table of Contents
Cashless Payments में बढ़ोतरी
तो Cashless Payment जो हैं, आज कल हर आदमी के जीवन का एक अहम् हिस्सा बन चूका हैं, अगर पिछले महीने का ही स्टडी बताया जाया रियल डाटा बताया जाएँ, तो सरकार ने कहा है कि पिछले महीने …. का हुआ हैं, तो हम सब समझ सकते हैं, कि Cashless Payment बढ़ रहा हैं, और इसका भविष्य जो हैं, वो उज्जवल हैं, चूँकि यह जनरेशन जो हैं, Gen Z का मैं बात कर रहा हूँ, ये पीला-बढ़े ही, digital युग हैं, मतलब जब यह बड़े हुए तब इनके चारों तरफ मोबाइल था, इन्टरनेट फैलने लगा था, तो यही कारण हैं, ये जो Gen Z बच्चे हैं,ये Phone pay, Google Pay का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं, बजाएं पैसा पॉकेट में रखने के,
अब सावाल आता हैं कि Cashless Payment के क्या बेनिफिट हैं?
तो सबसे पहला बेनिफिट हैं, सुविधा मतलब आप कही भी हो, देश के किसी भी कोने में हो, कुछ भी पेमेंट करना हो, बस कुछ पिन डालिए और पेमेंट कर दीजिये, इतना ही करना हैं, इसमें न चोरी का चिंता, इसमें न pocketmaari का चिंता हैं, ज्यादा पैसा ले लिए तो जेब भारी हो गया अगर cash रखे हुए हैं, तो इसमें उसको चिंता नहीं, रात के २ बजे से लेकर के, किसी भी टाइम पर कही भी आप बड़े आसानी से इससे पेमेंट कर सकते हैं, तो इतना आसनिपन किसी भी भी आकर्षित करता हैं, यही कारण है कि यह इतना बढ़ता जा रहा हैं |
The Decline of Cash Among Gen Z|
सबसे Main Point of this ariticle that क्या Gen Z ने सच में, Cash से payment करने को त्याग दिया हैं, तो अगर हम अमेरिका के स्टडी को देखें तो वहां पर, बताया गया कि 30% जो Gen Z ही केवल cash का इस्तेमाल करते हैं, बाकी के जो हैं, मतलब 70% Gen Z, cashless payment करते हैं, मतलब आप देख सकते हैं,कितना डिफरेंस हैं, दोनों में, 70% जो युवा हैं, वो Cashless की तरफ शिफ्ट हो चुके हैं, अब बात आता हैं, अपने इंडिया का, अपना इंडिया में भी क्या कुछ ऐसा रिसर्च किया गया हैं, जिसमें ऐसी बातें बताई गयी हो, ऐसा कहा गया हैं, हर साल 31% के वृद्धि दर से, digital Payment किया जा रहा हैं, पिछले वर्ष, 31% के वृद्धि हुई, इस साल, 34% की वृद्धि देखि गयी, और एक रिसर्च मे बताया गया कि 80% जो महिलाएं या Gen Z बच्चे हैं, वो payment UPI से ही करते हैं, नीचे मैं कुछ डाटा दे दूंगा जिससे आपको समझने में आसानी होगी |
| Statistic | Value | Description |
| Total Transactions in September 2025 | 19.63 Billion | Total number of transactions in UPI during September 2025. |
| Total Transaction Value in September 2025 | ₹24.90 Trillion | Total monetary value of UPI transactions in September 2025. |
| Average Daily Transactions | 654 Million Daily | Average daily number of transactions in September 2025. |
| Year on Year (YoY) Transaction Growth | 31% in Transaction Volume, 34% in Value | Annual growth in transaction volume and transaction value compared to September 2024. |
| Digital Payments Index (DPI) in September 2024 | 465.33 | Digital Payments Index in September 2024 (measuring digital payment ecosystem development). |
| Digital Payments Index (DPI) in March 2025 | 493.22 | Digital Payments Index in March 2025 (an indicator of the growth in digital payments). |
| Total Digital Touchpoints in 2025 | 4.77 Million | Number of digital payment touchpoints across India in 2025. |
| Percentage of Women Using Digital Payments | 80% | Percentage of women using digital payment methods. |
| Percentage of Young Professionals Using Digital Payments | 34% UPI, 20% Cards, 8% Wallets | Percentage of young professionals using digital payments (via UPI, cards, and wallets). |

तो अंत में यही बोला जा सकता हैं कि बच्चो में, युवानों में और महिलाऊँ में, ऑनलाइन पेमेंट का चलन, क्रेज़ तो काफी बढ़ा है, लेकिन यह कहना कि gen z ने बिलकुल ही Cash से Payment करना ही बंद कर दिया यह थोडा जल्दी हो जाएगा, अभी ऐसे दिन आने में टाइम हैं, तो Cash Payment अभी भी होता हैं