तो आपने यह ज़रूरी देखा होगा, की कोई आदमी हैं, जो 60 हज़ार का महिना कमाता हैं, और बहुत अच्छे से अपना जीवन बीता लेता हैं, अपने फॅमिली को जो भी चाहिए वो सब दे देता हैं, और कोई आदमी हैं, जो 5 लाख महिना कमा रहा हैं, लेकिन फिर भी वो Financially Struggle करता हैं, तो इसका जो सबसे बड़ा कारण हैं, वो Budget , तो पहले वाला शायद Financially Litercy जानता हैं, Budget करना जानता हैं, और दूसरें वालों ने यह सब उसके गले नहीं उतरती हैं| तो आज का जो आर्टिकल होने वाला हैं, वो Budget के ऊपर होने वाला हैं, Detailed में मैं आपको Budget के बारे में बताऊंगा, आप भले 60 हज़ार कमा रहे हो, या 5 लाख इसके बाद में आपको Budget करना आएगा ज़रूर –

Table of Contents
Budget होता क्या हैं?
तो सबसे पहले वही सिंपल सवाल से ही शुरू कर लें हैं, बजट होता हैं क्या हैं, तो budget का मतलब होता हैं, अपना पैसा को कैसे खर्च करना हैं, कहाँ खर्च करना हैं, कितना खर्च करना हैं, इसका प्लानिंग, मतलब मान लीजिये कि किसी ने, या आपके पिताजी ने, आपको 5000 रुपया हर महीने देते हैं, ठीक अब चूँकि आप को कुछ भी करना हैं, इसी 5000 में करना हैं, तो आपने प्लान बनया कि room rent वाला को इतना पैसा देना हैं, इतना पैसा का किताब खरीदना हैं, और इतना पैसा मेरे को बचा भी लेना हैं, इससे फायदा क्या हुआ, आप पैसा अपने कण्ट्रोल में रखेंगे, मतलब आप ज्यादा पैसा खर्च नहीं करेंगे,आपके ऊपर क़र्ज़ कभी नहीं चढ़ेगा, चूँकि आपको पता है कि आपको कितना पैसा खर्च करना हैं,
बजट बनाने के क्या-क्या फायदे होते हैं ?
तो आपने जान लिया की बजट क्या होता हैं और यह ज़रूरी क्यूँ हैं, अब इसके फायदे से आपको रूबरू करवाऊंगा,
A. अपने पैसों पर आपका पूरा कण्ट्रोल होता हैं,
अगर आपके पास बजट नहीं है, तो आपका पैसा जैसे हवा में उड़ जाता है। आप शायद यह भी नहीं जान पाएंगे कि आपने छोटे-छोटे खर्चों में कितना पैसा खर्च कर दिया। आपने ज्यादा पैसा तो नहीं खर्च दिया हैं, बजट आपको ट्रैक रखने में मदद करता है और सुनिश्चित करता है कि आपके पास हर महीने कितना पैसा है, और आप कहाँ ज्यादा खर्च कर रहे हैं। और आप लिमिट से ज्यादा नहीं जायेंगे, यह आपको यह भी बताता है कि कहां कटौती करनी है और आपको किस चीज़ में ज्यादा ध्यान देना चाहिए मतलब क्या ज़रूरी हैं, और क्या फ़िज़ूल खर्ची हैं, यह सब आपको बजट बताता हैं,
B. बचत करने में भी मदद करता हैं,
आपको शायद लगे कि बचत करना बहुत मुश्किल है, क्योंकि खरीदारी करने की लिस्ट कभी खत्म नहीं होती लेकिन आपने जब बजट बना लिया तो, आपने माइंड में यह कम-से-कम होगा इससे ज्यादा मारा औकात नहीं तो आप सामान ज्यादा नहीं खरीदेंगे, और जिससे ज्यादा पैसा नहीं खर्च होगा तो पैसा बचेगा तो अगर आप जानबूझकर हर महीने थोड़ी रकम बचत के लिए रखते हैं, भले वो कम ही वो, बाद में Emergency में यह आपको मदद करता हैं |
D. भविष्य के लिए योजना बनाना
एक अच्छा जो बजट आपको भविष्य की योजना बनाने की क्षमता भी देता है। जब आपको यह पता होता है कि आपके पैसे कहां जा रहे हैं, तो आप यह फैसला ले पाते हैं, कि कब तक मैं नया घर ले लूँगा, अगर ऐसे मैं बजट बनते रहा हैं, और भी कुछ उदहारण अगर मेरे को बताना हो, जैसे कि घर का डाउन पेमेंट, कर्ज चुकाना, या रिटायरमेंट फंड बनाना। यह सब आप समझ पाते हैं,
उदाहरण के लिए, अगर आप हॉलीडे पर जाना चाहते हैं, तो बजट आपको यह प्रायरिटी देने का मौका देता है कि आप हर महीने उस खर्च के लिए कुछ पैसे अलग रखें ताकि मैं अच्छे से हॉलिडे पर जा सकूँ, बजट के जरिए आप उन भविष्य के सपनों जो आप को ख़ुशी देती हैं, उसको पूरा कर पाते हैं |
क्या बजट के लिए कुछ अप्प भी हैं, जिसकी मदद लिय जा सकते हैं,
बहुत सारें ऐसे अप्प हैं, जो बिलकुल budget के लिए ही बने हैं, बहुत सारें ऐसे Youtube Channle भी हैं, जो Budget ही सीखाते हैं, मैं कुछ Yपर जाकर Youtube Channel का विडियो मैं दे दूंगा ताकि आप आप उन चनलों पर जाकर के, उनके विडियो को देख सकते हैं और समझ सके कि बजट करना कैसे हैं ?
budget बनाने में challenges कौन-कौन से Face करने पड़ते हैं?
अब शुरू में तो हर चीज़ में कोई न कोई प्रॉब्लम आता ही हैं, तो हर काम के बारे में इसकी सच्चाई हैं, बजट में ऐसा ही हैं,
मैं कुछ प्रॉब्लम का लिस्ट बता रहा हूँ, जिसके सामना आप शायद कर सकते हैं –
- आय में कभी कम, कभी ज्यादा पैसा होने के करना बजट का बनना बिगड़ना
- कभी आचानाक का कोई खर्च,
- कई बार इतने सारे खर्च की खर्च का ट्रैक नहीं पाना,
- इच्छाओं में ज्यादा खर्च करना मजबूरीवश,
तो बजट जो हैं, वो Financial Freedom तो देता हैं, बहुत साड़ी चीजों पर आपका कण्ट्रोल हो जाता हैं, इसके कारण, लेकिन इसके कुछ अपने कचुनौती हैं, जैसा कि और दूसरें कामों में होता हैं, तो उन सब पार करके, अगर बजट को बनाया जाएँ, तो अच्छा-ख़ासा Financial Freedom अचीव किया जा सकता हैं,
शुरुआत में यह थोड़ा मुश्किल हो सकता है, लेकिन जब आप इसे अपनी आदत बना लेंगे, तो बजट बनाना साधारण और आसान हो जाएगा, और यह ज़रूर होगा, और यकीन मानिए, जब आपको पता होगा कि आपका पैसा कहां जा रहा है, तो वो मानसिक शांति जोमिलती है जो किसी भी चीज़ से बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण हैं । तो फिर, इंतजार क्यों करें? आज ही से बजट बनाना शुरू करें, और अपने वित्तीय स्वतंत्रता की ओर पहला कदम बढ़ाएं!