चेक मतलब अपना पैसा निकालने के लिए,
A cheque is a piece of documetn/paper which orders the bank to transfer money from the bank account of an individual or an orgianisation to another bank account.

Table of Contents

तो यहाँ देख रहे हो, First वाला 950020 यह Cheque नंबर हैं, यह बहुत ज़रूरी होता हैं,
उसके बाद में,
five thousand only, यानी only क्यूँ लिखा जाता हैं, तो इसका जवाब है कि अपना से वह आदमी कुछ लिख न लें,
और cheque में यह नियम होता हैं कि उसमें कुछ कांट-छांट बिलकुल भी allow नहीं होता है तो अगर कुछ कांट-छांट किया भी गया, तो जहाँ कांट छांट किया गया हैं,वहां पर फिर से जो cheque दे रहा हैं, उसका Sign करवाना रहता हैं |
- Bearer Cheque
- Order Cheque
- Crossed ChequePost-Dated cheque
- Stale ChequeSelf Cheque
- Traveler Chque
Bearer Cheque क्या होता है|
Bearere Cheque – इसको uncrossed chque और Open cheque के ना से भी जाना जाता हैं| इसमें क्या होता है कि जिसके हाथ में चेक हुआ, वह जाकर के पैसा निकाल सकता हैं, bearere मतलब होता हैं, होल्डर तो जो भी यह चेक लिया होगा, वह पैसा निकाल सकता हैं |
मतलब जैसे मान लो कि मैं किसी आदमी को 10 हज़ार का चेक बना के दिया, तो यह चेक जिसके भी हाथ में रहेगा, वह बैंक में जाएय्गा, बैंक में जमा कराएगा और उसको cash दे दिया जाएगा,
कोई भी आदमी, मतलब इसमें जिसके हाथ में भी हैं,
जैसे मैंने रोहन को दिया यह चेक , तो रोहन अपने बेटे को भी भेज सकता हैं, किसी अपने दोस्त को भी भेज सकता हैं, मतलब इसमें जिसके हाथ में भी हैं, वह यह cheque निकाल सकता हैं,
- encash किया जाता हैं|
- कोई भी encash करा सकता हैं |
तो यह सबसे unsafe cheque होता हैं, मतलब अगर किसी को तूने दिया और वह आदमी उसका जो bearer chque हैं वो रास्ते में खो गया, तो जिसको भी मिलेगा वह जाकर के, इसको encash करा सकता हैं, मतलब इसमें जिसको देना हैं, उसका नाम लिखा ही नहीं रहता हैं |
Order cheque क्या होता हैं ?
तो इसमें क्या होता है कि जिसको आप Pay कर रहे होते हैं, उसका नाम इसमें लिखा जाता हैं , और वह आदमी जब बैंक में जाता हैं, उसका identity लिया जाएगा, मतलब
जैसे मान लीजिये कि मैंने 10000 rupees का order chque बनाया, ankit kumar के नाम से, तो इसको अंकित कुमार ही encash करा सकता हैं, मतलब बैंक जो हैं ,उसको cash देने से पहले, उसका identity proof लेती हैं, मतलब यह थोडा सेफ हैं,
तो इस चेक को banaya कैसे जाता हैं , तो bearer को बस एक लाइन से काट के, वहां पर order लिख दिया जाता हैं, बस यही हैं,

तो वहां ऊपर order लिख दिया जाता हैं, और जिसको दे रहे उसका नाम, बस यही तो हैं | यानी यह भी cash निकालने के लिए ही होता हैं |
Crossed Cheque क्या होता हैं ?
crossed cheque – तो कोने में दो लाइन बना होगा तो इसका मतलब है कि यह crossed cheque हैं और यह इसको आप encash नहीं करवा सकते हैं, यह आपके बैंक में ही डायरेक्ट जाता हैं, मतलब जिसको आपको ने चेक दिया, उसके अकाउंट में ही डायरेक्ट जाता हैं | तो मान लो कि मैंने manish को crossed cheque दिया तो, मनीष किसी को भी भेजेगा और वह बैंक से deposit cheque या ऐसा कुछ फॉर्म लेगा, उसमें manish अपना सारा डिटेल भरेगा, account number, और भी जो चीज़ और bank में किसी को भी भेज देगा उस chque को जमा करने के लिए, और कुछ टाइम बाद, Manish के अकाउंट में यह cheque आ जाएगा |
बस |
मतलब यह encash नहीं होता हैं, डायरेक्ट अकाउंट में जाता हैं |

Account Payee cheque क्या होता हैं ?
तो यह crossed cheque और order cheque का combination हैं, मतलब
order cheuqe में क्या होता है की जो आदमी के नाम से आपने चेक बनाया, वही इसको encash करवा सकता हैं और उसको बैंक जाना होता हैं, मतलब उसको साड़ी पहचान ली जाती हैं, तो इसमें भी जिसके नाम से आपने बनाया केवल वही को जाना होगा, लेकिन आर्डर में , encash करवाते हैं, इसमें आपके bank में जाता हैं,
अब crossed cheque में क्या होता है कि bank में जाता हैं , जिसके नाम से चेक हैं, उसके बैंक में, तो यहाँ भी bank में ही जाता हैं, बस crossed chque में आप किसी भी भेज देता हैं, लेकिन account payee , जिसके नाम से हैं, वही इसको अपने account में transfer करवा सकता हैं,
तो कुल मिला के बात यही है कि इसमें जिसके नाम से cheque हैं इसको बैंक में जाना होता हैं और उसके बैंक account में ही आता हैं, मतलब यह cash में नहीं मिलता हैं,
इस चेक का पहचान क्या हैं कि दो parallel line के बीच में account payee लिखा होता हैं |


Post Dated Cheque क्या होता हैं ?
मतलब हमें पता है कि 3 mahina तक cheque का date होता हैं, इस बीच में आप कभी भी बैंक में जा सकते हो , उस चेक को भजा सकते हो, तो कई बार क्या होता है कि कोई आदमी आपके सर पर चढ़ गया, भाई मेरे को पैसा दो, पैसा दो, और आपने अकाउंट में अभी पैसे नहीं और अभी आपने चेक बनया तो , तो cheque bounce हो जाएगा, तो इससे बचने के लिए post dated cheque का इस्तेमाल किया जाता है कि मान लीजिये कि दो दिन बाद आपके अकाउंट में पैसा आ जाएगा, आप दो दिन बाद का date दाल दीजिये और वह आदमी जा कर के अपना चेक withdwar or transfer कर लेगा,
तो यह हर तिरके के चेक में होता हैं, order, crossed, मतलब हर तरीके के चेक में post dated किया जा सकता हैं | A post-dated cheque is a regular cheque that has a future date written on it instead of the current date. The payee can only cash the cheque on or after the date specified on the cheque.
Stale cheque क्या होता हैं ?
– तो कई बार क्या होता है कि चेक का जो डेट हैं, वो तीन महिना पार कर चुँक हैं , तो अब यह चेक किसी काम का नहीं है तो यह stale cheque हैं | A stale check is a check that is over six months old and is no longer valid. The validity period of a check varies by jurisdiction, but is generally three months.