TDS क्या होता हैं?

Tax चोरी को रोकने के लिए इसको बनाया गया था,जैसे मान लो मेरे पास 10 कर्मचारी हैं, मैं उसको 1 लाख रुपया का महिना देता हूँ, और यह इसमें house rate allowence, PF, और सब मिला के, तो

तो मान लीजिये कि इतना करने के बाद उसका 80000 रुपया होता हैं, उसका Net salary,तो इस 80000 में से मैं 2% tds काट लूँगा और उसको govement के खाते में भेज दूंगा,मतलब 1600 हज़ार रूपये,तो अब जब मैं TDS काटूँगा तो उसका पूरा Pan card और भी जो document होते हैं, वो लेने होते हैं,अब यह आदमी जो कि 80000 इसका net salary हैं, यानी 10 लाख से ऊपर इसका साल में इनकम हैं,तो यह अब ITD(income tax department) के नज़र में आ जाएगा, मतलब जब यह अपना tds मांगने जाएगा,अब यह जो मैंने पैसा काटा और सरकार को दे दिया,तो यह आदमी जब अपना income tax return(ITR) फाइल करेगे, मान लीजिये कि 8 लाख रुपया इसको साल भर आया,तो 5-10 लाख रुपया जो कमाता हैं, उसको 20% tax देना होता हैं,तो अब यह आदमी जब अपना Income tax return भरेगा,मान लीजिये कि 8 laakh का 20% मतलब 16 हज़ार, रुपया तो,अब चूँकि इसका tds पहले ही, 80000 का 2% काटा गया हैं, मतलब 400*12=4800 रुपया इसके पहले ही काट लिया गया हैं, तोअब यह जो 16000 income tax दे रहा हैं, इसमें अब बता सकता हैं, कि tds के रूप में, मेरा 4800 पहले ही काट लिया गया, तो यह जो 4800 रुपया हैं, इसको वापस मिल जाएगा, मतलब, 11200 रुपया ही इसको Income tax देना होगा,तो tds को काटा जाता हैं, tax के चोरी को रोकने के लिए, मतलब यह tds का पैसा उसको बाद में मिल जाएगा, जब वो Income tax return करेगा,

बस |

तो यही हैं, TDS

तो ऐसे इसको पकड़ा जा सकता हैं, यह taxable हैं, मतलब tax चोरी होने से बच जाएगा,

तो इसका मतलब होता हैं, Tax Deducted at Source मतलब जहाँ से पैसा आया, जो पैसा दे रहा हैं, वही से कुछ पैसा काट लो,

मतलब source से,

TDS कटता कैसे हैं, उसका Fourmula क्या हैं ?

ऐसा बताया जाता हैं, जितना उसका Taxable Amount हैं, उसमें 12 से divide कर के, जितना हो रहा हैं, उतना दे दो, बस इतना ही करना हैं |

इसक रूल समझने के लिए एक और विडियो देखना होगा, अच्छे से, तब यह समझ में आएगा |

TDS Refund कैसे मिलता हैं?

तो कोई आदमी जब अपना Income Tax Return (ITR) file करेगा, मान  लीजिये कि 20  लाख रुपया इसको साल भर में आया। अब ITR file करते समय सभी income sources को mention करना होता हैं, कहाँ से कितना पैसा आया, आपके इनकम का सोर्स क्या हैं, सब कुछ |  

तो जो जितना कमाता हैं, उस हिसाब से, उस टैक्स स्लैब के हिसाब से, उसको टैक्स देना होता हैं। यह tax slab के हिसाब से यह calculate होता हैं, और हर financial year में थोड़ा बहुत change भी हो सकता हैं। जैसा अबकी बार निर्मला सीतारमण जी ने, घोषण किया था, 12 लाख तक के इनकम पर कोई टैक्स नहीं, जीरो टैक्स देना हैं | अगर इसका इनकम 12 लाख से ऊपर जाता हैं, तो जिस बी ही कंपनी में यह काम करता हैं, वह टीडीएस काट लेता हैं, तो यह बता सकता हैं, भाई मेरा TDS काटा गया हैं, तो इसको रिफंड मिल जाएगा |

TDS का Full Form और Meaning क्या होता हैं ?

तो ऐसे इसके द्वारा पकड़ा जा सकता हैं, यह taxable हैं, मतलब tax चोरी होने से बच जाएगा। जैसा कि हमने ऊपर बताया,  Government के पास सारा data होता हैं कि किसने कितना कमाया और कितना tax दिया। टीडीएस के द्वारा वह और भी क्लियर हो जाता हैं, अब जहाँ तक TDS के मीनिंग का सवाल हैं, तो

तो इसका मतलब होता हैं, Tax Deducted at Source – मतलब जहाँ से पैसा आया, जो पैसा दे रहा हैं, वही से कुछ पैसा काट लो। Source का matlab वो जगह जहाँ से income generate हो रही हैं।

मतलब source से directly tax काट लो, ताकि बाद में कोई problem न हो और सब कुछ transparent रहे। और यह आदमी बाद में अगर टैक्स न दें, इसको नोटिस भेजा जा सके, भाई टैक्स दे दें,

TDS Calculation का Formula क्या होता हैं,

ऐसा बताया जाता हैं, जितना उसका Taxable Amount हैं, उसमें 12 से divide कर के, जितना हो रहा हैं, उतना monthly TDS काट लो। बस इतना ही करना हैं employer को। लेकिन इसके कुछ दूरें भी फौर्मुला होते हैं, सबसे जो पोपुलर हैं, वह यही होता हैं|

TDS के अलग-अलग Categories क्या हैं, क्या यह केवल सैलरी पर भी कटता हैं?

TDS सिर्फ salary पर ही नहीं कटता हैं , बल्कि और भी बहुत सारी जगहों पर applicable होता है, जैसे मैं नीचे कुछ उअदारण दे रहा रहा हूँ,

  • Bank Interest – अगर आपको साल में 40,000 रुपये से ज्यादा interest मिलता हैं तो bank TDS काट लेता हैं, यह नियम होता हैं,
  • Professional Fees – doctors, lawyers, consultants को payment करते समय यह TDS काट लिया जाता हैं |
  • Rent – अगर आप 50,000 से ज्यादा monthly rent देते हैं, तो इसमें शायद यह नियम हैं, TDS के कटने का,क

तो कुल मिला के बात यही है कि हर category का अपना rate और अपने rules होते हैं, जो Income Tax Act में clearly define किए गए हैं। और इसी के हिसाब से TDS को काटा जाता हैं,

TDS Certificate और Form 16 क्या होता हैं ?

जब employer TDS काटता हैं, तो उसको employee को Form 16 देना होता हैं। यह एक certificate होता हैं जिसमें पूरी details होती हैं:

  • कितना salary दिया गया
  • कितना TDS काटा गया
  • कब-कब government को deposit किया गया
  • Employer और employee की पूरी information

यह Form 16 बहुत important document हैं जब आप ITR file करते हैं, इसके बिना आप claim नहीं कर सकते कि आपका TDS काटा गया हैं। तभी आपको इसका रिफंड मिलेगा, तो यह बहुत ज़रूरी होता हैं, इसको संभाल कर रखें,

कौन-कौन से Documents ज़रूरी होते हैं, TDS के लिए ?

  1. PAN Card mandatory हैं – बिना PAN के TDS नहीं काटा जा सकता, यह सबसे ज़रूरी हैं|
  2. Quarterly Return – employer को हर quarter में TDS return file करना होता हैं, मतलब जो नौकरी दे रहा हैं, उसको यह करना होता हैं|
  3. TDS Certificate – employer को समय पर Form 16 देना जरूरी हैं, अपने जो कर्मचारी हैं, उनको |
  4. Refund Process – अगर extra TDS कटा हो तो ITR file करने पर refund मिल जाता हैं, इसमें कोई चिंता की बात नहीं हैं

TDS system इसलिए बनाया गया ताकि tax collection smooth हो और कोई tax चोरी न कर पाए। यह एक बहुत effective mechanism हैं जो देश की economy को मजबूत बनाने में help करता हैं। और ज्यादा टैक्स मिलेगा तो देश का ज्यादा विकास होता हैं, तो TDS एक तरीके से सही तरीके हैं, टैक्स के चोरी को रोकने के लिए |

TDS का Full Form क्या है?

Tax Deducted at Source

TDS कटने का Formula क्या है?

Taxable Amount ÷ 12

TDS का उद्देश्य क्या है?

Tax चोरी रोकना

Leave a Comment